Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

  एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर बीजेपी की संगोष्ठी

 राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल एवं अटल फाउंडेशन के द्वारा ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित हुआ कार्यक्रम- प्रबुद्ध जन संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल, अति विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी रहे। इस दौरान

पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निहत्थे नागरिक शहीद हुए उन पुण्य आत्माओं की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। वन नेशन वन चुनाव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों की हत्या का हमला देश पर हमला किया। इस हमले का जवाब पीएम मोदी समय आने पर जरूर देंगे और इसकी पूरी तैयारी चल रही है। यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव होंगे तो न केवल संसाधनों की बचत  होगी बल्कि नीति निर्माण में स्थिरता आएगी और राष्ट्र की एकता को भी बल मिलेगा। इस दौरान एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एक विचार देश के विकास के लिये है उनमे से एक राष्ट्र एक चुनाव हो उसके लिये लोगों के बीच जन जागरण चलाकर बताने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

Exit mobile version