Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

फिल्मी सितारों की बधाईयों का सिलसिला हुआ जारी, बडे-बडे सितारे दे रहे है विक्की और कैट को बधाई

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ


शगुन सिंह: आखिरकार कैट और विक्की की शादी की अटकलों पर लगा पूर्ण विराम। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर कर सबको इसकी सूचना दी। और अफवहों पर लगाम लगाई। उन्होनें अपने अकाउंट पर चार तस्वीरें सांझा किया। तस्वीरों में कैट अपने पति विक्की कौशल के साथ दिखाई दे रही है। पहली तस्वीर में कैट विक्की के गले में वर माला डालती नजर आ रही है। दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ पकडा हुआ है। तीसरी तस्वीर में दोनों शादी में फेरे लेते हुए दिख रहे है। चौथी तस्वीर में दोनों प्यार से एक दूसरे की आंखों में देख रहे है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम दिल और प्यार से उन लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जो हमें इस पल को लेकर आए है। आप सभी के प्यार और आरशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ इस नए सफर की शुरूआत कर रहे हैं”। विक्की और कैट दोनों ही शादी के जोडे में खुबसूरत लग रहे है। कैटरीना ने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किया हुआ बहुत खुबसूरत लहंगा पहना जिसके के साथ उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा लिया। वहीं, विक्की ने भी सब्यसाची की सफेद रंग की सेरवानी और शेहरा पहना था। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही बॉलीवूड से दोनों के लिए बधाई का तांता लग गया। करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, सोनम कपूर आहूजा, ऋतिक रोशन समेत तमाम बडे सितारों ने दोनों को शादी की बधाई दी।
आपको बता दें विक्की और कैटरीना ने हिन्दी रिति रिवाजों से राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में 9 दिसंबर को शादी के बंधंन में बंध गए। उनके मंडप को रजवाडी स्टाइल में तैयार किया गया था।

Exit mobile version