Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की तैयारी में कांग्रेस, इस बार पश्चिम से पूरब तक चलेंगे राहुल गांधी

दीपक झा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं। फेस वन में रही कसर को फेस टू में कवर करने की कोशिश की जाएगी। भारत जोड़ो यात्रा का रूट मैप इस बार पश्चिम से पूरब तक होने वाला है। खास बात यह है कि इस बार यूपी में 25 दिनों की यात्रा होगी। भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की तैयारी में फिर से जुटी कांग्रेस पार्टी की इस यह यात्रा खास होने वाली है, कि इसमें विपक्ष (inida) की नई टीम के बड़े चहरे भी दिख सकते हैं। वैसे भारत जोड़ो यात्रा फेस वन में विपक्ष के बड़े चेहरे दिखे थे। गठबंधन भी था पर वो राज्य भर तक ही सीमित होने के कारण गठबंधन का कोई बड़ा स्वरूप और एजेंडा न होने के कारण राज्यो के गठबंधन को कोई खास फायदा नहीं दिखा।
यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की खास तैयारी में कांग्रेस पार्टी राजनितिक लिहाजे से यूपी भारत की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें, राज्यसभा और विधानसभा सीटों की संख्या है। फिलहाल, विधानसभा के चुनाव तो हाल ही में हुए है। लेकिन 2024 की लोकसभा चुनाव नजदीक आ गये हैं। इसलिए 80 लोकसभा सीटों वाली यूपी में ज्यादा समय देने की बात चल रही है। करीब 25 दिन में प्रदेश के 15 जिलों से भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी। इसके लिए जिला संगठन में बड़े बदलव भी किए जा रहे हैं। इस बार खास बात यह है, की एसपी (sp) के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी कदम से कदम मिला सकते हैं। राजस्थान में भी कांग्रेस की खास तैयारी। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के आखरी महीने में ही होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चले आ रहे रिवाज को बदलना चचाहती है। भारत जोड़ो यात्रा 2.0 को राजस्थान के 15 लोकसभा और 60 विधानसभा के सीटों को ध्यान में रखकर रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। राजस्थान में उदयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा- डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़, कोटा- बूंदी, धौलपुर- करौली, जालौर- सिरोही में कांग्रेस पार्टी ज्यादा ध्यान देने वाली है। फिलहाल, अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। वैसे बताया जा रहा है 15 अगस्त या 2 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है, भारत जोड़ो यात्रा फेस वन से कांग्रेस पार्टी और खास कर राहुल गांधी के छवि में बड़ा बदलाव देखने को मिला और बीजेपी के द्वारा लगाए पार्ट टाइम पॉलिटिशियन का टैग भी हट गया।

Exit mobile version