Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिल्ली में कोरोना का कहर, 102 नए मामले

कोरोना

कोरोना

प्रीतम कुमारी: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट औऱ ओमिक्रॉन ने अपना विस्तार तीव्रता से बढ़ा दिया है। आज की ताजा अपडेट में राजधानी दिल्ली में 102 नए मामले सामने आए है। बता दें कि एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने पिछले दिन चेतावनी देते हुए कहा था कि सावधानी मानव जीवन की सुरक्षा कर सकती है। दरअसल ओमिक्रॉन ने तेज गति पकड़ ली है। एक्सपर्ट का दावा है कि 2022 के मध्य में इसका असर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। फिलहाल स्वास्थ्य की कड़े इंतजाम किए जा रहे है। पीक आने से पहले वायरस पर प्रतिबंध लग सकता है। ओमिक्रॉन की ताजा अपडेट करीब 250 के आसपास पहुंच चुकी है। वहीं स्वास्थ्य टीम लगातार रुकाव करने में अपना उत्तरदायित्व निभा रही है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमण की दर 0.20 फीसदी देखी गई है। जानकारी के अनुसार, तीन दिन में दूसरी बार कोरोना के मामले 100 से आए है। रविवार को दिल्ली में फिर से कोरोना के 107 मामले सामने आए थे।  वही सोमवार को 91 मामले सामने आए थे । पिछले दिन में  कोरोना के 300 मामले सामने आए हैं। वही पिछले 24 घंटे में  कोरोना की एक मरीज की मौत हो गई है। जो इस माह की  चौठी मौत है। स्वास्थ़्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक 14  लाख 42 हजार  390 मामले सामने आ चुके हैं।  इसमें से अब तक 16 हजार 731 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक मरने वालो की कुल संख्या 25,102 हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के कारण अब तक 550 से अधिक हो गई है। एक दिन पहले कोरोना की 531 मरीज थे । जो अब तक बढ़कर 557 हो गई है। इसमें से 193 मरीज अस्पतालो में भर्ती है और 262 मरीज होम आइसोलेशन में अब तक  है।

Exit mobile version