Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

फोन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

केजरीवाल

केजरीवाल

Rajtilak Sharma दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इस फोन कॉल के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस उस शख्स तक पहुंच गई जिसने सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी देना वाला आरोपी दिल्ली के मुंड़का का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली गेट स्थित एक आई सेंटर में नर्सिंग अर्दली का काम करता है। उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की कोशिश तो कर रही है लेकिन अब कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
धमकी देने वाली की उम्र 38 साल के करीब है। फोन कॉल देर रात 12.05 बजे के आसपास आया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version