दिल्ली बनेगी ‘इकोनॉमिक कैपिटल’! प्रवीन खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री को दिया “दिल्ली आर्थिक विकास परिषद” गठन का सुझाव

हिमाशु
(ग्रेटर नोएडा) चांदनी चौक से सांसद और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से आग्रह किया है कि राजधानी में आर्थिक गतिविधियों को सुदृढ़ बनाने के लिए “दिल्ली आर्थिक विकास परिषद” का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परिषद न केवल दिल्ली के व्यापार, उद्योग और सेवा क्षेत्र को पुनर्जीवित करेगी, बल्कि राजधानी को राजस्व के मामले में आत्मनिर्भर भी बनाएगी।
मुख्यमंत्री को भेजे गए विस्तृत पत्र में श्री खंडेलवाल ने चिंता जताई कि बीते एक दशक से दिल्ली में कोई ठोस आर्थिक या व्यापारिक नीति लागू नहीं की गई, जिससे व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि नीति-निर्माण, निवेश प्रोत्साहन, व्यापार सुलभता और औद्योगिक पुनरुद्धार जैसे क्षेत्रों में समन्वित प्रयास हों, तो दिल्ली को देश के अन्य महानगरों की तुलना में आगे लाया जा सकता है।
खंडेलवाल ने अपने पत्र में केंद्र सरकार की हालिया रिपोर्ट का हवाला भी दिया, जिसमें “सिटी इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल” के गठन की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, देश की राजधानी और प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के नाते, इस पहल का सबसे पहले लाभ उठाने वाली होनी चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि प्रस्तावित परिषद में सरकार, व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक निकायों और शहरी विकास विशेषज्ञों को शामिल किया जाए, जिससे नीति-निर्माण जमीनी सच्चाई पर आधारित हो।
अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इस दिशा में तुरंत कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के व्यापारी इस पहल के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ खड़े हैं और राजधानी को “इकोनॉमिक कैपिटल” बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।