Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आगामी कार्यक्रम को लेकर जिला बीजेपी के नेताओं को बैठक

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बुधवार को बताया कि बीजेपी जिला कार्यालय तिलपता गोल चक्कर पर आगामी संगठन के कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेश चौधरी धर्मेन्द्र कोरी ने किया जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बैठक में बताया कि 21 जून को योग दिवस पर प्रत्येक मंडल पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  योग दिवस कार्यक्रम के लिये जिला संयोजक योगेश चौधरी सह संयोजक गुरुदेव भाटी जितेन्द्र भाटी को जिम्मेदारी दी गई। वहीं 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्ज़ी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक बूथ पर गोष्टी के साथ आयोजन किये जाएँगे। कार्यक्रम जिला संयोजक धर्मेन्द्र कोरी सह संयोजक सत्यपाल शर्मा अमित पंडित और 23 जून से ही वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके भाजपा कार्यकर्ता गाँव शहर के प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण के कार्यक्रम में लगेंगे। वृक्षारोपण के लिए जिला संयोजक पवन नागर सह संयोजक पवन रावल विकास राणा को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी को सभी कार्यकर्ता  आमजन के साथ आगामी 30 जून को प्रत्येक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम को सुना जायेगा।  मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक मनोज गर्ग  बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री योगेश चौधरी मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी दीपक भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष पवन रावल, पवन नागर जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी अमित शर्मा मनीष भाटी जितेन्द्र भाटी विकास राणा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Exit mobile version