Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अस्तौली में एसडीम जितेंद्र गौतम की मौजूदगी में किसानों ने किया धरना समाप्त

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) अस्तौली डंपिंग ग्राउंड पर पिछले दो महीने से जारी किसानों का धरना बुधवार को एसडीम जितेंद्र गौतम की मौजूदगी में समाप्त हो गया. इस दौरान एसडीम जितेंद्र गौतम ने कहा कि जिन 6 किसानों का अतिरिक्त प्रतिकार बचा हुआ है वह दो महीने में किसानों को दे दिया जाएगा. इस मामले को लखनऊ बोर्ड मीटिंग में पास कराया जाएगा. वही इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन दादरी के जिला अध्यक्ष मनोज मावी ने कहा किसानों ने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर दो महीने तक शांतिपूर्ण धरना दिया अब प्राधिकरण की तरफ से वादा किया गया है कि सभी बच्चे हुए 6 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दो महीने के अंदर दे दिया जाएगा अगर प्राधिकरण वादा खिलाफी करता है तो फिर से किसान अपनी मांगों को लेकर डंपिंग ग्राउंड पर धरना शुरू कर देंगे. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष प्रमोद भाटी, अरुण भाटी, मनवीर भाटी मोंटी शर्मा, बबली भाटी श्री पहलवान सहित अनेक किसान मौजूद रहे
बता दें कि इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ACO सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किसानों के साथ अथॉरिटी में मीटिंग हुई. इस मीटिंग में श्रीवास्तव ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा. बचे हुए सभी किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर दिया जाएगा

Exit mobile version