Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान कुछ गलत नहीं किया जिसे सिर झुकाना पड़ेः पीएम नरेंद्र मोदी

मोदी

मोदी

अंकित कुमार तिवारी। गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को  नवनिर्मित मातृश्री केडीपी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल की लागत 40 करोड़ रूपये आई है। अस्पताल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी है कि मातृश्री की डीपी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। जनता जुड़ती है तो सेवा की शक्ति बढ़ती है। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती पर आया हूं। मैं सिर झुका कर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं। इसी दौरान पीएम मोदी ने अपने 8 साल के कार्यकाल पर बोलते हुए कहा कि केंद्र में हमारी एनडीए की सरकार राष्ट्र सेवा के 8 साल पूरे कर चुकी है। हमने सबका साथ सबका विकास सबका के मंत्र को लेकर काम किया है। जिसे देश में काफी विकास हुआ है।

। हमने देश के हर नागरिक को बिना भेदभाव किए सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। भ्रष्टाचार की तो गुंजाइश ही नहीं है। हमने बिना भ्रष्टाचार के तीन करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना हर घर नल जल योजना और हर घर में उज्जवल योजना उपलब्ध कराई हैं। सरकार ने हर गांव हर छोटे-मोटे कस्बे तक सड़क बनवाने के काम किया हैं। हमने किसानों के खाते में सीधे रुपया जमा कराए ताकि भ्रष्टाचार का कोई नामोनिशान ना हो और कोई किसान आत्महत्या ना करें। कोरोना काल में वैक्सीन भी फ्री उपलब्ध कराएं और अस्पताल में टेस्टिंग की समस्या आई तो हमने वह भी फ्री में उपलब्ध कराएं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2001 से पहले गुजरात में सिर्फ 9 ही मेडिकल कॉलेज थे और 1100 ही सीट मात्र थी आपको बता दें कि अब 30 निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज है और 8000 सीटें है। हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाना चाहते हैं आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता भी चाहते हैं कि हमारा बच्चा पढ़ लिख कर एक अच्छा डॉक्टर बने और मैं इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं चाहूंगा कि हमारे भी गुजरात के छात्र मेडिकल कॉलेज में पढ़े और डॉक्टर बनकर भारत को एक नई ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करें।

Exit mobile version