नॉलेज शेयरिंग हब है आईआईएमटी- डॉ अमित राय

 

आईआईएमटी कॉलेज में नॉलेज शेयरिंग क्लब का आयोजन, विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

 (ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में शुक्रवार को Knowledge Sharing Club Presentation का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के चाणक्य हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें BCA, BBA, B.Com और BAJMC विभागों के फैकल्टी मेंबर्स ने विभिन्न समसामयिक और तकनीकी विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे BCA विभाग के  डीन  और शोध एवं विकास के अध्यक्ष डॉ. अभयानंद झा ने की।  डॉ झा और जितेन्द्र कुमार द्वारा “AR/VR and its Future Application” विषय पर हुई, जिसके बाद श्री सच्चिन कुमार ने Blockchain and its Applications पर तकनीकी जानकारी साझा की।

इसके बाद Innovation in Cloud Computing पर श्री अंशुल कुमार ने विचार रखे। BBA विभाग के डॉ. गोविंद गुप्ता ने AI in Human Resource Management पर और डॉ. श्रुति गौर ने Organizational Behaviour in the Global Competitive Landscape विषय पर नेतृत्व शैली और कर्मचारियों की स्थायित्व दर पर प्रभाव पर प्रकाश डाला।

बीबीए विभाग के ही श्री सी.पी. महतो ने Microfinance Industry में शोध के बदलते रुझानों पर अपनी प्रस्तुति दी। दोपहर बाद बी.कॉम विभाग से डॉ. अभिषेक शर्मा ने Time Management Analysis और डॉ. लीना शर्मा ने Import Restrictions on Economic Growth पर विश्लेषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में BAJMC विभाग के डॉ. रामशंकर  ने  Content Analysis Techniques पर व्याख्यान दिया और कार्यक्रम का समापन सुश्री इशिता अरोड़ा की प्रस्तुति Artificial Intelligence and Media के साथ हुआ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित राय ने कहा—

“IIMT कॉलेज, आदरणीय एमडी सर डॉ. मयंक अग्रवाल और डीजी डॉ अंकुर जौहरी के निर्देशन और मार्गदर्शन में हमेशा फैकल्टी हित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।

अनुसंधान एवं विकास विभाग के डीन डॉ. अभयानंद झा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकों में भी गुणवत्ता और कौशल आधारित शिक्षा का विकास होता है।”

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को नवीनतम तकनीकों, शोध विषयों और प्रबंधन की उभरती अवधारणाओं से जोड़ना है। कार्यक्रम का संचालन अनुसंधान एवं विकास विभाग के डीन तथा संस्थान के निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 यह आयोजन IIMT कॉलेज में नवाचार और ज्ञान-संवाद की परंपरा को सशक्त बनाता है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे