Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी के छात्र ने साउथ एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

आईआईएमटी के छात्र ने मुक्केबाजी में गोल्ड पर मारा पंच

आईआईएमटी के छात्र ने मुक्केबाजी में गोल्ड पर मारा पंच

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी के छात्र सूर्य प्रताप सिंह ने साउथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह चैंपियनशिप नेपाल की राजधानी काठमांडू में तीन दिन चली। सूर्य प्रताप सिंह ने दशरथ रंगशाला स्पोर्ट स्टेडियम में 66 किलो वर्ग में बांग्लादेश के खिलाड़ी को धूल चटाते हुए गोल्ड पर पंच मारा। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, ईरान, अफगानिस्तान और मालदीप के 755 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सूर्य प्रताप सिंह की इस उपलबधी पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मंयक अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा है कि गौरव की बात है कि कॉलेज ऑफ फार्मेंसी के छात्र ने विदेश में भारत का नाम रौशन किया है। सूर्य की कामयाबी से दूसरे छात्रों को भी मोटिवैशन मिलेगा। वहीं सूर्य प्रताप के पिता अरूण कुमार ने बताया कि उनका बेटा ग्रेटर नोएडा से आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है और नोएडा में अपने चाचा के साथ रह रहा और वहीं पर ही मुक्केबाजी के गुर सीख रहा है। दूसरी तरफ आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी के डॉयरेक्टर मल्लिका अर्जुन बीपी का कहना है कि सूर्य प्रताप सिंह के वापस लौटने पर कॉलेज में हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया गया। वहीं सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि क्वाटर फाइनल में उन्होंने नेपाल के खिलाड़ी को नॉकउट में मात देकर सेमीफाइन में थाईलैंड के खिलाड़ी को हराया। इसी के साथ ही सूर्य प्रताप सिंह के कोच प्रदीप यादव का कहना है कि प्रैक्टिस के दौरान सूर्य मुक्केबाजी में काफी मेहनत कर रहा है और आने वाले दिनों में वह कामयाबी के कई बड़े मुकाम हासिल करेगा।

Exit mobile version