Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी के छात्रों ने इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर का किया दौरा

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 30 छात्रों ने सोमवार को नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत में सुदूर संवेदन, भविष्य की परियोजनाओं, प्रक्षेपण वाहनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं आईक्यूएसी की डीन डॉ.सीमा नायक ने बताया कि शिक्षा को कॉलेज और किताबों से आगे ले जाने के लिए आईआईएमटी कॉलेज समूह की यह पहल है। छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जिज्ञासा जगाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए हैदराबाद लेकर आए हैं। इसरो के वैज्ञानिकों ने छात्रों से बातचीत के दौरान रिमोट सेंसिंग, सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल और जल्द शुरू होने वाली परियोजनाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने करीब 5 घंटे का समय सेंटर पर व्यतीत किया। वहीं छात्रों का कहना है कि यहां आकर एक निश्चित रूप से एक उल्लेखनीय और शैक्षिक अनुभव है। हमें अत्याधुनिक सैटेलाइट ग्राउंड स्टेशन, डेटा प्रोसेसिंग सेंटर और सैटेलाइट इंटीग्रेशन क्षेत्रों के देखने का अनूठा अवसर मिला है।

Exit mobile version