Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कर्नाटक चुनाव; पीएम मोदी पर खरगे ने दिया विवादित बयान बाद में मांगी माफी

लवी फंसवाल। कर्नाटक चुनाव जोरों-शोरों पर है। जिसमें सभी नेता एक दूसरे पर निशाना साधने में भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर एक विवादित बयान दिया। हालांकि उन्होंने बाद में माफी भी मांग ली। उनके बयान का पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कि कांग्रेस ने भले ही खरगे को पार्टी अध्यक्ष बनाया हो। लेकिन कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मानता। इस कारण उन्होंने ऐसा बयान दिया, जो सोनिया गांधी के दिए गए बयानों से भी बदतर हो। आपको बतादें, कि कर्नाटक का चुनाव आने वाला है। जिसको लेकर सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर भड़काऊ बयान दिया। पहले तो उन्होंने मोदी के प्रति बयान बाजी करते हुए अच्छे शब्दों का प्रयोग किया। लेकिन बाद में उनकी भाषा नीची होती चली गई। इसी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, खरगे ने कहा कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप इस शहर की चपेट में आ जाते हैं, तो आपकी जान भी जा सकती है। इस बयान के बाद खरगे ने सफाई भी दी, कि मैं पीएम मोदी के लिए नहीं बोल रहा था। उन्होंने कहा मेरा मतलब बीजेपी की विचारधारा से था। मैंने पीएम मोदी के व्यक्तिगत रूप के लिए यह कभी नहीं कहा। मैंने कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है। जिसके दायरे में आकर आपकी मृत्यु निश्चित है। हालांकि मामला जब गंभीर होता चला गया तो खरगे ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण भी दिया और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावना को चोट पहुंचाना नहीं था, और मैं उन बड़े पदों पर बैठे लोगों की तरह व्यक्तियों और उनकी मजबूरियों की हंसी नहीं उड़ाता, क्योंकि मैंने मजबूरियों को देखा भी है और सहा भी है। मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकरे ने खरगे की भाषा को, सोनिया गांधी के दिए गए बयानों से भी बदतर बताया।

Exit mobile version