IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज में कवि सम्मेलन का आयोजन

                  टूटी चूड़ी, धुला महावर,रूठा कंगन हाथों का
                 कोई मोल नहीं दे सकता वासन्ती जज्बातों का

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह और अमर उजाला के मंच से डॉ हरिओम पवार ने देश भक्ति की ऐसी कविता पढ़ी कि आईआईएमटी के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में बैठे श्रोताओं के दिल में देश भक्ति की लो जल उठी। तीन अक्टूबर को आईआईएमटी और अमर उजाला के संयुक्त प्रावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस कवि सम्मेलन में डॉ हरिओम पवार के अवाला मुरारी मंडल, विनोद पाल, अमरपाल, मोहन मुंतज़िर, अनुभव शुक्ला, पूजा शुक्ला, शिखा दीप्ति, और  काव्य श्री जैन की कविताओं ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

शाम के समय हुए इस कवि सम्मेलन में नोएडा अथॉरिटी सीईओ डॉ. लोकेश एम,एडिशनल पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे,एडीसीपी हृदेश कठेरिया सहित आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कवि सम्मेलन के दौरान शहर की विभूतियों को अमर उजाला की तरफ से सम्मानित किया गया। जिसमें आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल, उद्योगपति और समाजसेवी डॉ. पीयूष द्विवेदी, डॉ. करन नागर, ब्रज भूषण गुप्ता सहित अनेक लोग को सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन के दौरान अनके छात्रों ने भी कविताओं का लुफ्त उठाया।

Exit mobile version