Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ओमिक्रॉन औऱ कोरोना की ताजा अपडेट, जानिए क्या रही आज की रिकवरी

ओमिक्रॉन

ओमिक्रॉन

 

  दिसंबर के शुरुआती दिनों से मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। भारत में पिछले 24 घंटे में 9,195 नए मामले सामने आ चुके है।  दरअसल पिछले दिनों से इसमें 44.6 फीसदी का ग्राफ बढ़ा है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 77,002 हैं। वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40 फीसदी है। अस्पताल से निजात पाने के बाद घर लौटने वालों की संख्या 7,347 है।  अब तक कुल मरीज   3,42,51,292 ठीक हो चुके है। पिछले 24 घंटों में 302 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।   देश में रिकबरी रेट 98.40 फीसदी है।  ओमिक्रॉन के ताजा मामले 781 सामने आए है। जिनमें 241 मरीज ठीक हो चुके है। चौकानें वाली खबर है कि ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों में प्रवेश कर चुका है। राजधानी दिल्ली में कुल मामले 238 और महाराष्ट्र में 167 की जानकारी सामने आई है।  बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच येलो अलर्ट  लागू कर दिया गया है। यह निर्णय कोरोना के मामले बढ़ने के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लिया है।  DDMA ने मंगलवार को स्कूल-कॉलेज, सिनेमा और जिम तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही, दुकानों, सरकारी परिवहन समेत कई तरह पाबंदियां लगाई गई हैं। जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के 57 मरीज ठीक भी हुए है जबकि महाराष्ट्र में 72 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं। ओमिक्रोन के गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान 46, कर्नाटक और तमिलनाडु में 34-34, हरियाणा में 12, पश्चिम बंगाल में 11, एमपी 9, ओडिशा 8, आंध्र प्रदेश 6, उत्तराखंड 4, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, यूपी में दो और गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में 1-1 मामला है। भारत में ओमिक्रोन के अब तक 781 मामले दर्ज़ किए गए हैं। डब्ल्यू एचओ ने अलर्ट जारी करते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक  टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा, ओमिक्रॉन उस दर से फैल रहा है जिसे हमने किसी पिछले वैरिएंट के साथ नहीं देखा है। वैज्ञानिकों ने एक हालिया रिपोर्ट में बताया कि संक्रमण के केवल 24 घंटे बाद, डेल्टा और मूल सार्स-सीओवी-2 वायरस की तुलना में ओमिक्रॉन लगभग 70 गुना अधिक तेजी से शरीर में फैलने लगता है।

Exit mobile version