Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ग्रेटर नोएडा में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत फार्म स्थित प्रह्लाद स्वीट्स में बीती रात भीषण आग लग गई, इलमें सो रहे एक व्यक्ति की झुलझकर मौत हो गई।ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक ख़बर सामने आ रही है। सोमवार सुबह एक मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई और इस दौरान दुकान में सो रहे एक युवक की मौत हो गई। दुकान में रखे लाखों रूपये का सामान भी जलकर राख हो गया। हालांकि दमकल विभाग के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत पार्म में यतेंद्र शर्मा की प्रह्लाद स्वीट्स के नाम से एक दुकान है। सुबह यतेंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी दुकान में शार्ट सर्किट होने की वजह से ग लग गई है, जिसके बाद पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान दुकान के अंदर सो रहे एक युवक की आग में झुलझने से मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक मथुरा जिले के राया का रहने वाला शशि कपूर (21) प्रह्लाद स्वीट्स की दुकान पर ही काम करता था और रात को दुकान में ही सो जाया करता था। सोमवार रात भी वह दुकान में सो गया था, लेकिन अचानक दुकान में आग लग गई और वह दुकान से बाहर नहीं निकल पाया। इस वजह से आग में झुलझ कर और धुएं से दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू के बाद उसके शव को बाहर निकाला।वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सुबह 6:15 पर सूचना मिली की एक मिठाई की दुकान में आग लगी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और अंदर से एक युवक के शव को बाहर निकाला।

Exit mobile version