Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गरीबी औऱ विषमता पर मोदी सरकार का पहलू…

पीएम मोदी का गरीबी मिटाने पर जोर

पीएम मोदी का गरीबी मिटाने पर जोर

मोहित कुमार लेखक एंव विद्यार्थी पत्रकारिता एंव जनसंचार संकाय

पीएम मोदी के लगातार प्रयास से देश की अर्थव्यवस्था में इजाफा देखने को मिला। 2020 की रिपोर्ट में गरीबी का आंकड़ा 77 से घटकर 46 फीसदी रहा, जबकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का आंकड़ा 20 फीसदी बचा। बता दें कि, ग्रामीण इलाके की आबादी में गरीबी से त्रप्त जनता की कुल संख्या 270 मीलियन औऱ शहरी क्षेत्र में 53 देखी गई। देश के सबसे अधिक गरीबी के माहौल में पनपने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, असम, उत्तर प्रदेश औऱ राजस्थान है। गरीबी औऱ विषमता को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विदेशी तार जोड़ने का प्रयास करते रहते है। उनके इस प्रयास से कई विदेशी कंपनियों ने भारत मे बड़ा निवेश किया है। जिसका फायदा भारत की ग्रोथ पूर्ण अर्थव्यवस्था को मिलता है। देश की अर्थव्यवस्था को 11 फीसदी विस्तार मिला है। कोरोना काल के दौरान अर्थव्यस्था को बड़ा झटका लगा है। फिर भी भारत ने नियंत्रित कर कामकाज में रुकावट नहीं होने दी। हालंकि देश की गरीब आबादी का नकारात्मक प्रभाव सरकार पर पड़ता है। इसके लिए पीएम मोदी प्रयासरत्न है। आत्मनिर्भर भारत बनाने का अभियान पीएम मोदी का बड़ा बदलाव करने की बड़ी भूमिका है। उनका मानना है कि इंसान अपने जीवन को स्वयं चलाना सीखे। उनकी स्थति पहले से मजबूत हो। गरीबी मिटाने के लिए पीएम की कई योजनाएं चल रही है। इसके साथ देश में कई परियोजनाओं का शुरु किया गया है जिसमें लोगों को रेजगार के बड़ा अवसर प्राप्त हो रहे है। देश में टॉप 10 अमीर, जिनकी संपत्ति देश की कुल संपत्ति की 57 फीसदी है। देश के टॉप 10 अमीरों में पहला नाम रिलायंश इडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी का आता है। इनकी कुल संपत्ति 92.7 अरब डॉलर है, जो 6.89 लाख करोड़ बनती है। दूसरे नंबर पर गौतम अडानी का नाम आता है, जिनकी कुल संपत्ति 74.8 अरब डॉलर यानि 5.6 लाख करोड़, इसी कड़ी में अगला नाम शिव नाडर का है, इनकी संपत्ति 31 अरब डॉलर यानि 2.32 लाख करोड़, राधाकृष्ण दमानी 29.4 अरब डॉलर जो कि 2.20 लाख करोड़ बनती है। साइरस पूनावाला 19 मिलीयन यानि 1.42 लाख करोड़, लक्ष्मी मित्तल 18.8 अरब डॉलर यानि 1.40 लाख करोड़, सावत्री जिंदल 18 विलियन यानि 1.1134 लाख करोड़, पालोनजी मिस्त्री 16.4 विलियन यानि 1.22 लाख करोड़, कुमार मंगलम 15.8 विलियन जो कि 1.18 लाख करोड़ बनती है। देश में वैसे कुल अरब पतियो की सूचि में 270 नाम आते है। जिसमें टॉप 100 को अंकित किया जाता है।

Exit mobile version