Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

11 मई को निकाय चुनाव, आज थम जाएगा प्रचार


लवी। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिसमें सत्ताधारी सरकार ने भी चुनाव में पूरी शक्ति लगा दी। नगर- पालिका और नगर- निकाय चुनाव का प्रचार, आज यानी मंगलवार से खत्म हो जाएगा। आने वाले गुरुवार 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा।

आपको बतादें, कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीख समीप आ गई है। जिसको लेकर मंगलवार को चुनाव प्रचार खत्म कर दिया जाएगा। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार यानी 11 तारीख को वोटिंग होगी, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान वाले दिन कड़ी सुरक्षा के साथ जगह-जगह फोर्स तैनात रहेगी। साथ ही निजी व सरकारी सभी संस्थान बंद रहेंगे। फिलहाल तो सत्ताधारी सरकार यानी बीजेपी ने पूरी शक्ति लगाकर चुनाव प्रचार किया है। वहीं विपक्ष सरकारों ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। 11 मई को मतदान होने के बाद 13 मई को मतगणना होगी, और इसी के साथ परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं निर्वाचन आयोग के अनुसार पता चला है, कि मतदान केंद्रों पर शांति और संपन्नता से मतदान कराने के लिए लगभग दो लाख मतदान कर्मी लगाए गए हैं। 2017 की अपेक्षा इस बार वोटरों की संख्या अधिक है, जिस कारण वार्डों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इस बार करीबन 6 लाख से ज्यादा मतदाता 14684 पदों के लिए वोटिंग करेंगे। साथ ही रिजल्ट 13 मई को मतगणना के साथ आ जाएंगे। वही मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया है, कि 316 वार्ड, 503 पोलिंग स्टेशन, 1480 बूथों पर लगभग 16,09,831 मतदाता वोट डालेंगे। वहीं नगर- निगम का चुनाव ईवीएम मशीन के द्वारा होगा, और नगर- पालिका नगर- पंचायत का मतदान बैलेट पेपर द्वारा होगा। फिलहाल, चुनाव पर पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन आज थम जायेगा

Exit mobile version