Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मुस्लिम युवक ने की हिंदू पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति बुर्का पहने के लिए बनाता था दबाव

मृतका रुपाली

मृतका रुपाली

देश और दुनिया में बुर्का या कह सकते हैं हिजाब अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। हमारे देश में भी बुर्के को लेकर स्कूल-कॉलेज से लेकर घरेलू महिलाओं के बुर्के को पहनने को लेकर बहस होती रहती है। अब हिजाब को लेकर मुंबई से दिल दहलाने की खबर सामने आ रही है। यहां पर इकबाल शेख नाम के एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदु पत्नी रूपाली की बुर्का न पहने पर चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसर इकबाल शेख से रूपाली ने तीन साल पहले अंतरधार्मिक शादी की थी। शादी के बाद इकबाल और उसके परिवार वाले रूपाली पर बुर्का पहनने और मुस्लिम रीति रिवाज मानने को लेकर दबाव बना रहे थे इसी से तंग आकर रूपाली इकबाल से तलाक लेना चाहती थी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात मुंबई के चेंबूर इलाके की है। आरोपी इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रूपाली और इकबाल का प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद दोनों चेंबूर इलाके में इकबाल के घर में रहते थे। शादी के बाद रूपली ने धर्मपरिवर्त नहीं किया था, साथ ही हिंदु धर्म का पालन कर रही थी जबकि इकबाल और उसके परिवार वाले उस पर इस्लामिक रीति-रिवाज अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे। इस बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। आए दिन होने वाले झगड़ों से निजात पाने के लिए रूपाली इकबाल से अलग रहने लगी। दोनों के एक बेटा भी है। छह महीने से अलग रह रही थी रूपालीः विवाद से बचने के लिए रूपाली पिछले छह महीने से इकबाल से अलग रह रही थी। इस दौरान दोनों में फोन पर बातचीत भी होती रहती थी आरोपी इकबाल शेख ने रूपाली को सोमवार शाम चेंबूर इलाके के  पीएल लोखंडे मार्ग पर नागेवाड़ी में मिलने बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच फिर बुर्का और दूसरी घरेलू बातों के लेकर आपस में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि इकबाल ने अपनी जेब से चाकू निकाला और रुपाली के गले पर ताबड़तोड़ वार किए और भाग निकला। रुपाली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या का केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि  पिछले सप्ताह ईरान की राजधानी तेहरान में एक 22 वर्षीय महसा अमिनी को ईरान की पुलिस ने बुर्के को लेकर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना था कि अमिनी ने ड्रेस कोड का उल्लंघन किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बुर्के को लेकर अमिनी पर अमानवीय व्यवहार किया जिससे उसके हिरासत में मौत हो गई।

Exit mobile version