आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में चौथी राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. बीएस राजपूत और मुख्य वक्ता के रूप में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार शर्मा ने भाग लिया।

कॉन्फ्रेंस के दौरान देश के कई कॉलेज ने भाग लिया। इस दौरान 120 शोध पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 73 शोध पत्र का चयन किया गया। चयनित शोध पत्र में समसामयिक, विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रबंधन की चुनौतियों के नवीन समाधान के विषयों को शामिल किया गया। इसी के साथ ही शोधकर्ताओं, संकाय और छात्रों ने आपस में अपने विचार और अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किए। इस मौके पर कॉलेज समूह के डायरेक्टर जनरल एकेडमिक डॉ. अंकुर जौहरी, कॉलेज ऑफ पालिटेक्निक के निदेशक प्रोफेसर उमेश कुमार, कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. पूनम पांडेय, मैकेनिकल विभाग के प्रमुख त्रिभुवन सिंह, जाकिर अली हैदरी सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे