Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक हुई संपन्न

करणी सेना

करणी सेना



जालौन। क्षत्रिय समाज की आज उपेक्षा की जा रही है। इसका करणी सेना विरोध करेगी। बिठूर में लगाई गई पृथ्वी राज चैहान की प्रतिमा को उचित सम्मान नहीं दिया गया। इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। यह बात राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्टीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने कही।
श्री राष्टीय राजपूत करणी सेना के राष्टीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय गेस्ट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करणी सेना के पारंपरिक गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में राष्टीय उपाध्यक्ष ने उपस्थितजनों को संबोधित कर कहा कि क्षत्रिय समाज को हाशिए पर धकेलने का काम किया जा रहा है। करणी सेना इसका विरोध करती है। जो क्षत्रियों को सम्मान देगा करणी सेना उसका साथ देगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्षत्रिय सम्राट महिरभोज प्रतिहार जो लक्ष्मणजी के वंशज हैं। इसके अलावा क्षत्रिय समाज के अन्य वीरों को किसी अन्य जाति का बताकर क्षत्रिय समाज के इतिहास को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार बिठूर विधायक द्वारा पृथ्वीराज चैहान की प्रतिमा को स्थापित किया गया। उसमें प्रतिमा स्थल पर जो नाम लिखा गया वह सम्मानित तरीके से नहीं लिखा गया। कार्यक्रम में पृथ्वीराज सिंह चैहान उचित सम्मान नहीं दिया गया। इसके खिलाफ करणी सेना न सिर्फ विरोध कर रही है। बल्कि पृथ्वीराज सिंह चैहान को उचित सम्मान दिलाने की लड़ाई भी लड़ेगी। इस मौके पर सैलजा चैहान, 箳श उपाध्यक्ष मनु तोमर, जिलाध्यक्ष 祳ं栦संह सेंगर, जिला 爫ारी सोनू राजावत, डाॅ. अखंड 粫प सिंह, सचिन राजावत, राहुल सिंह राजावत, कौशलें杠अभिजीत, ब्रजें栧ताप, राजा भदौरिया, अमरजीत आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version