Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अनन्या पांडे से एनसीबी फिर करेगी पूछताछ, आर्यन खान के साथ ड्रग्स केस में सामने आया था नाम

बीते दिन एनसीबी की एक टीम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची थी और उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। जिसके बाद अनन्या पांडे और उनके पिता चंकी पांडे एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे। उनसे लगभग दो घंटों तक पूछताछ की गई थी।
बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का नाम ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान के साथ व्हाट्सऐप चैट में आया था। जिसको लेकर बीते दिन एनसीबी दफ्तर में उनसे पूछताछ की गई थी।
खबरों के मुताबिक, आज एक बार फिर एनसीबी ने उन्हें तलब किया है। अनन्या पांडे से आज एक बार फिर एनसीबी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। आज सुबह 11 बजे उन्हें दफ्तर बुलाया गया है।
गौरतलब है, गुरुवार को एनसीबी की टीम ने एक्ट्रेस के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनका मोबाईल और लैपटॉप जब्त किया था। इससे पहले एनसीबी की एक टीम बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के घर पहुंची थी। यहां पहुंचकर टीम ने उनके बेटे को लेकर कागजी कार्रवाई की थी। वहीं, शाहरुख खान भी बीते दिन आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान के साथ मुलाकात की थी। दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक यह मुलाकात चली थी।

Exit mobile version