Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत में लॉन्च हुई नेक्सन ईवी मैक्स, सिंगल चार्ज में चलेगी 437 किमी,

नेक्सन ईवी मैक्स

नेक्सन ईवी मैक्स

अनुराग दुबे : आज के इस नए दौर में लोग कार व गाडियों के शौखिन हो गए हैं। आज हर लोग का बस यहीं सपना है, कि उसके पास बस कार हो। इस दौर में टाटा मोटर्स ने भी समय-समय पर अपनी शानदार और मनमोहक गाडियां बाजार में पेश की है।

 टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी की लंबी दूरी वाला वर्जन Tata Nexon EV Max आखिरकार भारत में बुधवार को लॉन्च हो गया। कंपनी ने भारतीय बाजार में Tata Nexon EV Max को 17.74 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जो टॉप मॉडल के लिए 19.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। Tata Nexon EV Max दो वैरिएंट्स – XZ+ and XZ+ LUX में लॉन्च की गई है। 

नेक्सन ईवी मैक्स 4 लेवल के साथ मल्टी-मोड रेजेन और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को अलर्ट करने के लिए ऑटो ब्रेक लैंप के साथ आती है। इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक कार में i-VBAC (इंटेलिजेंट-वैक्यूम-लेस बूस्ट एंड एक्टिव कंट्रोल), हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 4-डिस्क ब्रेक के साथ ESP जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

नेक्सन ईवी मैक्स के साथ ही टाटा मोटर्स ने अपनी हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी की शुरुआत भी की है। Tata Nexon EV Max तीन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन के साथ आती है। नेक्सन ईवी मैक्स इंटेन्सी-टील (नेक्सॉन ईवी मैक्स के लिए एक्सक्लूसिव), डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं। ड्यूल टोन बॉडी कलर पूरे मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। नेक्सन ईवी मैक्सIP67 रेटेड बैटरी और मोटर पैक के साथ 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी के साथ आती है।

Exit mobile version