Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ऑक्सीजन सिलेंडर बना आत्महत्या का उपकरण

ऑक्सीजन सिलेंडर बना आत्महत्या का उपकरण

ऑक्सीजन सिलेंडर बना आत्महत्या का उपकरण

नेहा। राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके के एक होटल में आत्महत्या की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। एक 24 साल के नितेश नाम के युवक ने अपनाया आत्महत्या का एक अजीबो- गरीब तरीका।जिसे देख खुद पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कल दोपहर नितेश ने आदर्श नगर के अभिषेक होटल में एक कमरा बुक किया। जहां वह एक छोटा सा बैग लेकर पहुंचा, जिसमे एक ऑक्सीजन सिलेंडर था। ऐसा बताया जा रहा है कि नितेश ने उस सिलेंडर को एक पाइप से कनेक्ट किया और पाइप को एक पॉलिथीन से कनेक्ट किया और उसी पॉलिथीन से फिर अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक लिया। इसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर ऑन कर दिया, जिसके कारण ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का यह भी कहना है कि मृतक के पास से एक सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी बीमारी से काफी परेशान है और अगर वह आत्महत्या कर लेता है तो उसके माता-पिता का उसके इलाज में होने वाला खर्च भी नहीं होगा। लेटर में उसने यह भी बताया कि यह आत्महत्या का तरीका उसने इंटरनेट से सीखा।

Exit mobile version