Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बम की झूठी अफवाह से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में हड़कंप

 (ग्रेटर नोएडा) दिल्ली-एनसीआर के सैकड़ों स्कूलों में उस समय खलबली मच गई जब एक ईमेल भेज कर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह खबर आग की तरह सभी के पास पहुंच गई। आनन-फानन में स्कूल द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिन स्कूलों को धमकी दी गई उनमें दिल्ली के कई बड़े स्कूल के नाम शामिल हैं जिसमें डीपीएस, मदर मैरी स्कूल और संस्कृति स्कूल सहित नोएडा के भी स्कूल में धमकी भरा ईमेल आया।इसके बाद स्कूल की तरफ से सभी पेरेंट्स को एक मैसेज भेजकर तत्काल बच्चों की छुट्टी कर दी गई और उन्हें उनके परिजनों के साथ वापस भेज दिया गया। गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक स्कूलों को जो धमकी वाला ईमेल रूस से भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की साइबर टीम भी जांच में शामिल हो गई है। दूसरी तरफ पुलिस को किसी भी प्रकार का कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। हालांकि जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है उसका सर्वर विदेश का है। अब दिल्ली पुलिस के साथ नोएडा,गाजियाबाद आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version