आईआईएमटी में मना प्लेसमेंट-डे,700 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में शानदार रूप से प्लेसमेंट डे का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में कॉलेज के उन प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया जोकि वर्तमान समय में टीसीएस,सिएट टायर्स,सिप्ला,सी-जिंट्रिक्सटेक्नोलॉजीज,जी मीडिया,जियो नेटवर्क्स,इंफोसिस,टेक महिंद्रा,अमेजन वेब सर्विसेज, कैपजेमिनी,विप्रो,एक्सिस बैंक,नेस्ले इंडिया,जेनपैक्ट,एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल,बर्जर पेंट्स,मदरसन सुमी,एलएंडटी इंफोटेक,एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी कई देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों में कॉलेज प्लेसमेंट हासिल किए हैं। इस मौके पर कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों की लगन, दृढ़ता और उत्कृष्टता को दर्शाती है, जिन्होंने अपनी शैक्षणिक यात्रा को एक सफल करियर में बदल दिया है। उनकी सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लचीलेपन और आईआईएमटी कॉलेज समूह में छात्रों को मिलने वाली शिक्षा का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इंटरनेशनल इंटर्नशिप, इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, इनोवेशन लैब्स और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर शुरू किए जाएंगे ताकि छात्र भविष्य के लिए और भी अधिक तैयार हो सकें। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्लूसी के विनीत सैनी, कॉलेज समूह के डीजी एकेडमिक डॉ. अंकुर जौहरी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर सारथी गौड़ा ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सारथी गौड़ा ने बताया कि गत वर्ष 150 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कॉलेज पहुंची और 700 से अधिक छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान किए।