Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पीएम मोदी ने की फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात, गाजा विवाद में भारत अपने पुराने सिद्धांतों पर कायम

लवी फंसवाल। इजराइल-हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। इजराइल-हमास संघर्ष पर दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि गाजा के अस्पताल में हुए हमले से लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, हम फिलिस्तीन के लिए मानवीय मदद जारी रखेंगे। क्षेत्र में बढ़ रहे आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। इजराइल-हमास मुद्दे पर पीएम मोदी ने भारत की लंबे समय से चलती आ रही पुरानी नीति को अपनाया।
इससे पहले सात अक्तूबर को गाजा पट्टी से आतंकी समूह हमास द्वारा इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए थे। इसके बाद से दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस्राइल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। भारत ने इस आतंकी हरकत की कड़ी निंदा की थी। किसी भी 17 अक्टूबर को गंजा पट्टी के अल अहली अरब अस्पताल में बमबारी की गई। हमले का आरोप इजराइल पर लगाया गया। जिसे इजराइल ने खारिज कर दिया और इसका कारण इस्लामी जिहाद बताया। इस हमले में काम से कम 500 लोगों की जान चली गई। तनाव भरी स्थिति के बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और नरेंद्र मोदी के बीच 10 अक्तूबर को फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हमले की वर्तमान स्थिति पर खुलकर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को आश्वासन दिया था कि भारत इस कठिन समय में इस्राइल के साथ खड़ा है।

Exit mobile version