Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नये संसद भवन पर पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का

लवी फंसवाल। एक तरफ संसद भवन को लेकर विपक्षी पार्टीयों में बहस जारी है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारी में लगे हैं। इसी को लेकर यह मौका यादगार बनाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय से एक बड़ा फैसला सामने आया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ऐलान किया कि 25 मई को 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। बतादें, कि सिक्के पर एक तरफ नये संसद भवन की तस्वीर छपी होगी। सिक्के पर हिंदी में भारत लिखा होगा, तो वहीं अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। साथ ही इस पर अशोक चिन्ह भी अंकित होगा। मंत्रालय के मुताबिक, संविधान की पहली अनुसूची में लिखें दिशानिर्देशों के अनुरूप ही सिक्के का डिजाइन होगा। सूत्रों के मुताबिक 28 मई यानी जिस दिन में संसद भवन का उद्घाटन होगा, उसी दिन जारी हो जाएगा। सूचनाओं के मुताबिक 75 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इससे अनेकों धातुओं का मिश्रण होगा। जैसे 5 फीसदी की चांदी लगी होगी, 40 फीसदी कॉपर लगा होगा, तो वहीं 5-5 फीसदी निकल और जिंक का मिश्रण होगा। वही सिक्के के किनारों के साथ 200 सेरेशम के आकार में गोलाकार होगा। वहीं वित्त मंत्रालय का कहना है, कि सिक्के का वजन और उसका निर्माण संविधान की दूसरे अनुसूची में दिए गए निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। बतादें कि उद्घाटन समारोह हवन और पूजा करके शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। यहां पर संप्रदाय के महानायक पीएम को राजदंड संगोल सौपेंगे। संगोल को नये संसद में लोकसभा के अध्यक्ष के आसन के पास ही स्थापित किया जायेगा।

Exit mobile version