IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने दी जानकारी, कहा मां को सांस लेने में परेशानी

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा

राजतिलक शर्मा। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की इलाज डॉक्टरों की लगातार निगरानी में किया जा रहा है। अभी भी हीराबा की तबीयत स्थिर बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने अपनी मां हीराबा के स्वास्थ्य के बारे में बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सांस लेने में तकलीफ लेने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, फिलहाल हालत स्थिर है। डॉक्टर लगातार निगरानी कर रही हैं। दूसरी तरफ पीएम मोदी के मां के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए देशभर में लोग पूजा और अनुष्ठान किए जा रहे हैं। काशी में महामृत्युंजय जप की गई, वहीं जगह-जगह हवन हुए। वहीं लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दिया है तो देश के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी माताजी की स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें।

बता दें कि मंगलवार देर रात पीएम मोदी की मां को सांस लेने में परेशानी के चलते अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बुधवार को पीएम मोदी अपनी मां का हाल जाने के लिए अस्पताल पहुंचे।अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अस्पताल ने बुधवार दोपहर को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि हीराबा की तबीयत अब स्थिर है।

वहीं पीएम मोदी की मां के लिए लोग जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना की है। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। इसी के साथ ही राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्विट किया है और उन्होंने लिखा कि मुश्किल घड़ी में पीएम मोदी के साथ। पीएम मोदी की माता जल्द स्वस्थ हों।

Exit mobile version