IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिल्ली के बाहर निक्की के शव को ठिकाने लगाने का था साहिल का प्लान

साहिल

(ग्रेटर नोएडा) राजतिलक शर्मा। दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड में हर रोज पुलिस खुलासे कर रही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से अब एक और सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपी साहिल गलहोत किसी अनहोनी के डर में शादी करने के दो दिन बाद ढाबे पर गया और यह जानना चाहा कि किसी ने फ्रिज को खोला तो नहीं या कोई व्यक्ति ढाबे पर तो नहीं आया। इसके बाद वह घर पर आकर अपनी पत्नी से हंसकर-हंसकर बात करता था। दूसरी तरफ दीनदयाल अस्पताल में निक्की यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा कि कि निक्की की मौत गला दबाने से हुई है।

निक्की यादव

वहीं मृतका के शरीर पर किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम करीब दो घंटे तक चला। दूसरी तरफ पुलिस साहिल से लगातार पूछताछ कर रही है।दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र सिंह यादव का कहना है कि आरोपी साहिल के बयानों की गहनता से जांच की जा रही है। निक्की यादव ने साहिल के साथ पहले से ही गोवा जाने की योजना बनाई थी,और टिकट भी बुक कर ली थी। लेकिन बाद में उन्होंने योजना बदली और हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला किया। वे अपनी कार में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए, जहां उन्हें पता चला कि उन्हें आनंद विहार बस टर्मिनस से बस पकड़नी होगी, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें सूचित किया गया कि बस कश्मीरी गेट आईएसबीटी से शुरू होगी।

ढ़ाबा

पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट पहुंचने के बाद, कार के अंदर दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू हुई जो कि लड़ाई में बदल गई। इस दौरान निक्की ने साहिल के परिजनों को लेकर उलटा-सीधा बोला। इस दौरान गुस्से में आकर साहिल ने अपनी कार के अंदर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की ने सगाई को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि वह दूसरी लड़की से शादी न करे। साथ ही हिमाचल प्रदेश जाने पर जोर दे रही थी। इसके बाद शव को चालक के साथ वाली आगे की सीट पर बैठने की मुद्रा में लिटा दिया। इसके बाद सीट बेल्ट लगाई और ढाबे पर ले गया। साहिल ने शादी के बाद निक्की के शव को नाले में फेंकने या फिर सूटकेस में रखकर दिल्ली से बाहर फेंकने की साजिश रची थी।

Exit mobile version