राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा)भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोल चक्कर पर वक्फ सुधार जन जागरण अभियान को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की
इस दौरान सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा कि पहले वक्फ बोर्ड में कोई पारदर्शिता नहीं थी पहले वक्फ में किसी की भी असल संपत्ति पर दावा करके उसे लेने का काम होता था। संपत्ति के मूल मालिक के पास कोर्ट का भी रास्ता नहीं होता था। आज के वक्फ सुधार से वक्फ से किसी भी मुस्लिम को कोई नुकसान नहीं है इसको लेकर भाजपा मुस्लिम समाज की बस्तियों में छोटी छोटी गोष्ठी से लेकर बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा 20अप्रैल से 10 मई तक जन जागरण अभियान पूरे गौतमबुद्ध नगर में चलाया जायेगा। वक्फ सुधार के विषय में विपक्ष जो भ्रांतियां भ्रम फैला रहा है उसको दूर करने के लिए वक़्फ़ सुधार के पत्र के माध्यम से जानकारी देने का काम युवा संवाद युवा मोर्चा द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।