IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

लगातार बारिश से बिगड़े हालात, दिल्ली और जम्मू के हालात का जायजा लेने के लिए अमित शाह ने दिया निर्देश

लवी फंसवाल। दिल्ली समेत देश के कई स्थानों पर बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। आसमानी आफत पर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी में दूसरे दिन भी झमाझम बारिश होती रही। जिससे चारों ओर पानी पानी हो गया है। उधर जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। जिससे हजारों श्रद्धालु जम्मू और गुफा के बंद रास्ते पर फंसे हुए हैं। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और दिल्ली के उपराज्यपाल से हालात का जायजा लिया है।

आपको बता दिन दिल्ली में बारिश में 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कभी 1982 के बाद जुलाई में ऐसी बारिश देखने को मिली है। चारों तरफ जलजमाव हो गया है। मिंटो ब्रिज को बंद कर दिया गया है। कई सांसदों के बंगलों में भी पानी भर गया। कई जगहों से पेड़ों के गिरने और दीवारों के बहने की खबरें भी सामने आ रही है। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश दर्ज की गई है। उधर, जम्मू कश्मीर के बड़े हिस्सों में गुरुवार रात से भारी बारिश हो रही है, जबकि महागुण टॉप और अमरनाथ गुफा मंदिर के आसपास के इलाकों के सहित कई ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तीर्थ यात्रियों को आश्वासन दिया है, कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, कि उन पर अनुरोध है कि वह घबराए नहीं, और अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करते रहें। दूसरी तरफ पंजाब में भी सुबह से बारिश में चिंता बढ़ा दी है। पंजाब के कई शहर जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों को लगातार बारिश के कारण लोगों की मदद के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में रहने के लिए कहा है।

Exit mobile version