तूफ़ान का कहर,दिल्ली में पेड़ गिरने से मां-बेटे समेत 4 की मौत, कई इलाकों में तबाही

हिमांशु
(ग्रेटरन नोएडा) राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तड़के आई तेज़ आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। ज़फ़रपुर कलां के खड़खड़ी नहर गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक नीम का पेड़ ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया, जिससे मां समेत तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे में घायल पिता को भी मामूली चोटें आई हैं।
घटना सुबह करीब 5:26 बजे हुई जब पुलिस को PCR कॉल के ज़रिए कमरे के ढहने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने मलबे में दबे लोगों को निकाला और RTR अस्पताल पहुंचाया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान ज्योति (26), पत्नी अजय और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। परिवार खेत पर बने ट्यूबवेल के कमरे में सो रहा था, तभी तेज़ हवाओं के साथ पेड़ गिरने से कमरा ढह गया।
दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी तेज़ तूफ़ान ने कहर बरपाया। छावला में एक मकान की छत गिरने से चार लोग फंस गए, जबकि मलका गंज की सब्जी मंडी में एक घर पर बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी टिन शेड गिरने की खबर आई है।