Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

साल की फिल्मों का रहा ऐसा अंदाज, क्या गदर 2 हो पाएगी सुपरहिट

चंचल सैनी। सलमान खान से लेकर सनी देओल तक कई स्टार्स इन दिनों अपनी सीक्वल फिल्मों को लेकर छाए हुए हैं। जल्द ही सलमान खान की टाइगर 3 और सनी देओल की हाल ही में आने वाली फिल्म गदर 2। अब देखना होगा कि इन सीक्वल फिल्मों का कैसा हाल रहेगा। बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का ट्रेंड काफी पुराना है। साल 1935 में पहली बार फिल्म ‘हंटर वाली’ का सीक्वल बनाया गया था। जिसके बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इसे आगे बढ़ाते हुए ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों के हिट सीक्वल बना दिए। इसी बीच अब सीक्वल फिल्मों को लेकर फैंस के बीच भी खास क्रेज देखने को मिल रहा है। सलमान खान की ‘टाइगर’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘हेरा-फेरी’ तक कई फिल्मों के सीक्वल शानदार कमाई करने में सफल रहे हैं। जल्द ही सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज होने वाली है। जिसका पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था।

सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। आपको बता दें कि गदर 2 इस बार बीस हजार आठ रोल पर है, और इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज होगी, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। 2001 में आई सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ की कहानी को काफी पसंद किया गया था। हालांकि सीक्वल फिल्मों का पहले पार्ट से कोई कनेक्शन नहीं है, अगर कहानी में दम हुआ तभी सीक्वल हिट होते हैं। अब देखना होगा कि ‘गदर 2’ क्या कमाल दिखा पाती है। प्रभास की ‘बाहुबली’ से लेकर सलमान खान की ‘टाइगर’ और रॉकी भाई की फिल्म ‘केजीएफ’ के सीक्वल सुपरहिट साबित हुए हैं। इस लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम भी शामिल है।फिल्म का सीक्वल दृश्यम 2 को फैंस का भरपूर प्यार मिला। वहीं मुन्ना भाई का सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई भी हिट हुआ था। इसके अलावा कोई मिल गया के सीक्वल कृष भी हिट रहे। लिस्ट में दबंग, जॉली एलएलबी और भूल भुलैया जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके सीक्वल को देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया। इनके पहले पार्ट हिट रहे, लेकिन सीक्वल फ्लॉप साबित हुए। इस लिस्ट में रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2, सड़क 2, रेस 3, रॉक ऑन 2, हंगामा और सारा-कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल 2’ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। आने वाले हैं इन फिल्मों के सीक्वल, हालांकि सीक्वल फिल्मों को लेकर फैंस के बीच क्रेज कम नहीं हो रहा है। जल्द ही सलमान खान की हिट सीरीज टाइगर का तीसरा पार्ट ‘टाइगर 3’ आने वाला है। वहीं ऑस्कर विनर फिल्म RRR के सीक्वल पर भी काम शुरू हो चुका है, और इसके अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2, हेरा फेरी 3, दोस्ताना 2 और OMG 2 जैसी फिल्में आने वाली हैं। इन फिल्मों को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version