टैलेंटपोस्ट करेगा “मेरठ खेल महोत्सव” में महत्वपूर्ण सहयोग

– मेरठ खेल महोत्सव का 15 से 17 मई तक होगा आयोजन
– आईआईएमटी विश्वविद्यालय एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन एवं टैलेंटपोस्ट के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) 15 से 17 मई तक आयोजित होने जा रहे मेरठ खेल महोत्सव में टैलेंटपोस्ट भी महत्वपूर्ण सहयोग करेगा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन एवं टैलेंटपोस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मेरठ खेल महोत्सव का आयोजन होगा। टैलेंटपोस्ट आर्गेनाइजेशन खेलो के उत्थान और खिलाड़ियों के विकास में उल्लेखनीय कार्य करती है।
टैलेंटपोस्ट के अधिकारी राजवीर कौशिक ने बताया की खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए टैलेंटपोस्ट सदा प्रयासरत रहता है। मेरठ खेल महोत्सव में भी टैलेंटपोस्ट अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल एवं आयोजन सचिव, नमन भारद्वाज स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन ने राजवीर कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा की टैलेंटपोस्ट के साथ आने से मेरठ खेल महोत्सव नए आयाम को छुएगा।
गौरतलब है कि मेरठ खेल महोत्सव में आठ खेलों में वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो खो, टेनिस क्रिकेट, रस्साकशी, कबड्डी, एथलेटिक्स (क्रॉस कंट्री) आयोजित होंगे l महोत्सव मई माह में 15 से 17 मई में आयोजित होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 27 Registration लिंक https://forms.gle/cJYU9JCipLAMJ6yL7 के माध्यम किए जा रहे है जिसकी अंतिम 10 मई 2025 होगी l महोत्सव में पहले आओ पहले पाओ नियम के तहत पंजीकरण होंगे l खेल महोत्सव का आयोजन आईआईएमटी विश्वविद्यालय एवं एम एस बी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में होगा।