Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

लखीमपुर खीरी हिसक कांड का खेल हुआ उजागर, पांच हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल

पांच हजार पन्नों की चार्जशीट

पांच हजार पन्नों की चार्जशीट

तिकुनिया कांड के आरोपियों के खिलाफ पांच हजार पन्नों की चार्जशीट अदालत के सामने पेश कर दी गई है। जानकारी के अनुसार हिंसक कांड से संलिप्त गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे समेत 13 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसआईटी के मुताबिक, लखीमपुर हिंसक कांड के आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 326, 302, 34,120 बी,147, 148,149 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके पहले आईपीसी की धारा 279, 338, 304 ए के तहत मामले को दर्ज किया गया था। मालूम हो, हिसंक झड़प के 88 दिन बाद स्पष्टीकरण हुआ है। जांच में स्पष्ट किया गया कि मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा मामले के दरमयान मौके पर था। एसआईटी ने कहा कि मामला पहले की धाराएं हटाकर  उनकी जगह पर हत्या के प्रयास, अंग भंग, एक राय होकर क्राइम करना व असलहों के दुरुपयोग की धारा बढ़ दी थी। विवेचक ने रिमांड फ़ाइल और अदालती मुकदमे में इन धाराओं को बढ़ाने के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन दी थी। जिस पर आशीष समेत सभी आरोपी कोर्ट तलब किये गए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि हादसा जानबूझकर किया गया है। जांच के बाद स्पष्टीकरण के आधार पर मामले को दर्ज कर लिया गया है। घटना 3 अक्टूबर 2020 की है, हादसे में 5 किसानों समेत पत्रकार और एक ड्राइबर की मौत हो गई थी। फिलहाल आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों को कारवास में डाल दिया था। मामले में संलिप्त आरोपी लवकुश, आशीष पांडे, शेखर भारती, लतीफ उर्फ काले, शिशुपाल, नंदन सिंह विष्ट, सत्यम त्रिपाठी उर्फ सत्य प्रकाश, सुमित जायसवाल, धमेन्द्र, रिंकू राना और उल्लास त्रिवेदी जेल में है। इसके साथ ही अजय मिश्रा के करीबी वीरेंद्र पर भी आरोप साबित हुआ है। किसानों का आरोप है कि जिस एसयूवी से कुचले जाने से किसानों की जान गई, वह गाड़ी अजय मिश्र टेनी की है और उसे उनका पुत्र आशीष मिश्र चला रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर नौ अक्टूबर को आशीष को गिरफ्तार किया था। पांच हजार पन्नों की चार्जशीट

Exit mobile version