बेटे ने कैंची से करा वार, और ली अपने ही माँ- बाप की जान।

रोज सिंह। यह घटना है 29 मार्च की जहां तकरीबन 24 वर्ष के युवक ने करी अपने ही मां बाप की हत्या। युवक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा हैं। युवक का नाम घुलामुद्दीन बताया जा रहा है जो की रोज़ रात को अपने माता पिता के साथ उन्ही के कमरे में सोता था। बुधवार को रात को भी इसी तरीके से सो रहा था फिर अचानक से आधी रात को उठ कर कैंची उठाई और अपने पिता पर लगातार वार करने लगा। जब तक उनकी सांसे नहीं रुक गई तब तक युवक वार करता गया। मां के रोकने पर उसने उनको भी नहीं बख्शा और इसी तरीके से कैंची और इस्तरी से उनपर लगातार वार करता गया। परिवार की रोने पुकारने की आवाज़ सुनकर मोहल्ले के सभी लोग इकट्ठे हो गए थे। घुलामुद्दीन के तीन भाई बहन भी रोते रहे, चीखते रहे लेकिन युवक ने किसी की नही सुनी और बेहद दर्दनाक तरीके से कैंची और गरम इस्तरी से अपने माता पिता की जान ले ली।
अलीगढ़ के क्वार्सी पोलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पिता का नाम इश्क अली, 60 वर्ष के और माता का नाम शहजादी बेगम, वर्ष 57 के थे। उनके मरने के बाद भी उनके मृत शव पर आरोपी वार करता गया। गुरुवार को आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद जेल में डाल दिया गया हैं। सबूत के तौर पर पुलिस के पास कैंची और इस्तरी हैं। यह जुर्म का कारण पुलिस अभी तक पता नही लगा पाई है लेकिन पूछताछ के समय इतना पता लगा कि घुलामुद्दीन के उसके माता पिता के साथ संबंध सही नही थें। जुर्म का कारण पता करने की आगे की कार्येवाही अभी भी ज़ारी हैं।