आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में चिकित्सकीय सफलता के द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य प्रभाव पर विषय को लेकर तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान देश-विदेश से 100 शैक्षणिक संस्थानों से 700 से अधिक अधिक शिक्षकों, शोधकर्ताओं सहित अनेक छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विभू सहनी, डॉ विजय भल्ला,डॉ आलोक खुन्तेता, बैकसन के निदेशक डॉ विशाल सिंह का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। इसी के साथ ही फार्मास्यूटिकल विज्ञान को लेकर कई विषयों पर व्याख्यान और प्रोस्टर पेपर पेश किए गए। जिनमें साउथ यूराल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मारिया ग्रीशिना, वयंबा यूनिवर्सिटी ऑफ़ श्रीलंका एचओडी डॉ एस जीवथयापरन, सेल्विता लिमिटेड क्रोएशिया की साइंटिस्ट क्रिस्टीना करलजिक, जज़ान, सऊदी अरब की डॉ भारती गुप्ता, डॉक्टर शेखर गुप्ता, यूएई से डॉ सईद अरमान रब्बानी, तुर्की से डॉ. तनवीर आलम और न्यूयार्क से डॉ विशाल पांचाल सहित कई लोगों ने अपने विचार सम्मेलन के दौरान रखे। इस मौके पर कॉलेज समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर एकेडमिक डॉ. अंकुर जौहरी, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉयरेक्टर डॉ. नकुल गुप्ता सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे