आईआईएमटी में दो दिवसीय हैकाथॉन का शानदार समापन

    

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में 2 दिन चले माइंड इंस्टालर्स हैकाथॉन का समापन हो गया। इसमें देश के कई राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट के साथ हिस्सा लिया।  ऑनलाइन के माध्यम से इसमें 487 टीम के 1256 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 417 कॉलेज के छात्र शामिल रहे। अंतिम राउंड के लिए 35 टीम के 117 छात्रों ने कॉलेज में पहुंचकर 30 घंटे के राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन में भाग लिया। प्रथम पुरस्कार श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई, की टीम री फिक्सर्स को मिला। इसी के साथ ही दूसरा पुरस्कार महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की टीम काजू कतली और तीसरा पुरस्कार एसआरएम यूनिवर्सिटी, सोनीपत हरियाणा की टीम ओवर क्लॉक्ड को मिला। इस दौरान दूसरी विजेता टीम को पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने मुख्यअतिथि डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस दौरान डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि आज भारत तकनीक की राह पर मजबूती से कदम आगे बढ़ा रहा है। देश-विदेश में छात्र भारतीय छात्र अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। इस मौके पर कॉलेज समूह के डीजी एकेडमिक डॉ. अंकुर जौहरी,  प्रो. डॉ सीमा नायक,  डॉ. पंकज झा, डॉ. नितिन वाघमारे सहित अनेक फैकल्टी के लोग मौजूद रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे