Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी में दो दिवसीय ‘स्व लक्ष्य’-2024’ की शुरुआत 

 

राजतिलक शर्मा (ग्रेटरनोएडा) हर क्षेत्र में कोई भी नंबर वन नहीं बन सकता, लेकिन पूरे ग्रुप में एक ही आदमी नंबर वन हो सकता है। हमारा फोकस एक्सीलेंट अचीव पर होना चाहिए। यह बातें गुरुवार से आईआईएमटी कॉलेज समूह में चल रहे दो दिवसीय स्व लक्ष्य- 2024 के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्धनगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने कही। इस समारोह में कई प्रतियोगिताओंका आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जीएल बजाज कॉलेज, मिजोरम यूनिवर्सिटी, गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मदर टियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ग्लोबलइंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी, हरलाल स्कूल ऑफ लॉ,गलगोटिया यूनिवर्सिटी, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, इमीडिएट डासना, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, केसीसीइंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, केसीसीआईटीएम ग्रेटर नोएडा, जीएनआईओटी, डॉ भीमरावअंबेडकर यूनिवर्सिटी, सुंदरदीप कॉलेज,बेनेट यूनिवर्सिटी, काइट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन गाजियाबाद, के छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं को पांच ग्रुप में बाटा गया है। पहला टेक्निकल ग्रुप जिसमें गेमिंग, ब्रिज मेकिंग,मिनी मिलिशिया, वाईफाई आइडिया, दूसरा ग्रुप इसमें नुक्कड़ नाटक, फोटो उत्सव,सोली सिंगिंग, स्टैंडअप कॉमेडी, सोलो डांस, ग्रुप डांस, तीसरेग्रुप को साहित्य का नाम दिया इसमें जीके क्विज, डिबेट,निबंध लेखन( हिन्दी-अग्रेजी), काव्य पाठ वहींचौथी प्रतियोगिता आर्टिस्ट को लेकर हुए जिसमें रंगोली, पोस्टर मेकिंग, ऑर्ट ऑफ वेस्ट, मेहंदी, कोलाज मेकिंग, इसी के साथ ही खेल प्रतियोगिताका भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें  बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टैग ऑफ वार, बास्केटबॉल, कबड्डी, लॉन्ग जंप, हाई जंपजैसे खेलों का शामिल किया गया है। वहीं इस मौके पर कॉलेज समूह के एमडी डॉ मयंक अग्रवाल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता अपितु उस पाने के लिए दृढ संकल्प होना चाहिए। हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। चुनौतियों से हमेशा डटकर मुकाबला करना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज के सभी डायरेक्टर, डीन,एचओडी सहित कॉलेज के अनेक लोग और छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version