Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत सहित पूरी दुनिया में सर्दी का सितम जारी, अमेरिका में बर्फिले तूफान से 60 की मौत

भारत सहित पूरी दुनिया में सर्दी का सितम जारी

भारत सहित पूरी दुनिया में सर्दी का सितम जारी

कड़ाके की ठंड ने दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। घने कोहरे और शीत लहर के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  सोमवार की तहर ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित आस-पास के इलाकों में घने कोहरे की चादर के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही दिल्ली के आयानगर में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार नए साल तक तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा अगले दो से तीन दिनों तक लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ घाटी के ज्यादातर इलाकों में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। कश्मीर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है और डल झील के अंदरूनी हिस्से भी जम गए हैं।मंगलवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना है। सोमवार को राजस्थान में कहीं-कहीं पर गंभीर शीत लहर और हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रही। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अधिकांश स्थानों पर दिल्ली में कई स्थानों पर और उतराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर सर्द दिन से अति सर्द दिन की स्थिति रही। दूसरी तरफ भारत ही नहीं दुनिया में कई जगह बर्फीली हवाओं और तूफान के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अमेरिका में जहां बर्फीले चक्रवाती तूफान ”बम” के चलते अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं जापान के एक बड़े हिस्से में भारी हिमपात के कारण 17 लोग मारे गए हैं और 93 लोग घायल हैं। यहां सैकड़ों घरों में बिजली गुल है। उधर, यूरोप के ऑस्ट्रिया में हिमस्खलन के कारण 10 लोग लापता हैं। अमेरिका में क्रिसमस के दौरान आए बर्फीले दूफान से देश के करीब 20 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। जबकि कनाडा में भी चार लोगों की जान जा चुकी है। तूफान का असर मेक्सिको तक देखने में आ रहा है। यहां मरीजों तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही हैं और कई शहरों में बिजली तक गुल है। सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क और मोटाना जैसे शहर है जहां तापमान मायनस 45 डिग्री तक पहुंच गया है।

Exit mobile version