Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नोएडा के एक मॉल से कूदी महिला, मौत

          

(ग्रेटर नोएडा) नोएडा के जीआईपी मॉल से दिल्ली की रहने वाली महिला ने कूद कर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। घटना नोएडा के सेक्टर 38 ए स्थित जीआईपी मॉल की है। महिला मे बुधवार रात घटना को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान दिल्ली के करावल नगर इलाके की रहने वाली आकांक्षा सूद है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। वहीं पुलिस की सूचना पर मरने वाली महिला के भाई और भाभी नोएडा पहुंचे। उनका कहना है कि आकांक्षा की शादी दिल्ली में हुई। शादी के कुछ दिन बाद भी उसका पति के साथ विवाद शुरू हो गया। इसको लेकर दोनों में तलाक का केस भी चल रहा है। इस कारण उनकी बहन तनाव में  चल रही थी। इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version