स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्थ मिनिस्टर्स से बातचीत

देश में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। हालांकि कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है लेकिन महामारी से हो रही मौतें चिंता का सबब बनी हुई हैं। इसी बीच कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ समीक्षा बैठक की। इस बातचीत में उन्होंने इन प्रदेशों में कोविड और ब्लैक फंगस की ताज़ा स्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान डॉ हर्षवर्धन ने राज्यों में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए इस बीमारी को नोटिफाइड डिजीज की सूची में शामिल करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, “ब्लैंक फंगस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अब देश में ब्लैक फंगस की दवा का प्रोडक्शन बढ़ा रहे हैं।”
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने देश में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर पर चेताते हुए सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में तेज़ी ला दी है। आने वाले समय में यह वायरस बच्चों को खासा नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए हमें सतर्कता बरतनी होगी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे